Jammu-kashmir : Gulam Nabi Azad ने की PM Narendra Modi की तारीफ, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2021-02-28 593

Recently, senior Congress leader Ghulam Nabi Azad, who retired from Rajya Sabha, has praised Prime Minister Narendra Modi. He has described PM Modi as a leader connected to the land. Azad on Sunday praised PM Modi at an event organized by the Gujjar community and said that we should not forget our basic humility and people. He said that people should learn from Narendra Modi, who became Prime Minister but did not forget his roots.


हाल ही में राज्‍यसभा से रिटायर हुए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताया है. आजाद ने रविवार को गुज्जर समुदाय के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अपनी मूल विनम्रता और लोगों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी से सीख लेनी चाहिए, जो प्रधानमंत्री बन गए लेकिन अपनी जड़ों को नहीं भूले.

#JammuKashmirNews #GulamNabiAzad #PMNarendraModi

Videos similaires